मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,द्वारका सेक्टर-10 स्थित रामलीला ग्राउंड में द्वारका श्री रामलीला सोसायटी द्वारा इस रामलीला में इस बार 211 फीट ऊंचा रावण का पुतला लोगों का ध्यान खींच रहा है। बच्चों से लेकर बड़े तक सभी इसे देखने के लिए आ रहे हैं, क्योंकि यह दिल्ली ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे ऊंचा रावण बताया जा रहा है। इस बात का दावा आयोजक ने किया है। यह रावण वाटर प्रूफ है क्योंकि इसे मखमल के कपड़े से बनाया गया है, इसमें कागज का इस्तेमाल नहीं किया गया है। रावण की लंबाई 211 फीट है।
जानकारी के लिए बता दें कि, द्वारका श्री रामलीला सोसायटी के चेयरमैन राजेश गहलोट ने बताया है कि हर साल की तरह इस बार भी रामलीला का आयोजन और भव्यता के साथ किया जा रहा है। रावण की लंबाई हर साल बढ़ती जा रही है। पहले रावण की लंबाई 60 से 70 फीट अधिकतम होती थी फिर धीरे-धीरे यह बढ़ती चली गई। इस बार रावण की लंबाई 211 फीट है। पंजाब के अंबाला के पास भरारा गांव के जितेंद्र खन्ना ने इस रावण को बनाकर तैयार किया है। अलग-अलग जगहों के करीबन 40 कलाकारों द्वारा इस रावण को तैयार किया गया है जिसमें चार महीने का समय लगा है। दो अक्टूबर को यह रावण मैदान में खड़ा किया गया है। उन्होंने बताया कि इस रावण को बनवाने में करीबन 30 लाख रुपये की लागत आई है।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें