मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली यातायात पुलिस ने आज नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के राजकीय अंतिम संस्कार के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी किया है। इसके अनुसार राजा राम कोहली मार्ग, राजघाट रेड लाइट, सिग्नेचर ब्रिज और युधिष्ठिर सेतु पर यातायात मार्ग परिवर्तित रहेगा।
इसके अलावा रिंग रोड, निषाद राज मार्ग, बुलीवार्ड मार्ग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, लोथियन मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर भी सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली पुलिस ने लोगों को इन मार्गो से बचने और सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करने की सलाह दी है।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज नई दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा। देश-विदेश के गणमान्य व्यक्ति और वीवीआईपी तथा आम जनता पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये निगम बोध घाट जायेंगे ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News Source: newsonair.gov.in