दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस ने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी सेक्टर 29-30 से कामिल नाम के एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को एनकाउंटर में घायल कर दिया। मीडिया की माने तो आरोपी के खिलाफ 12 से ज्यादा मामले दर्ज थे। कामिल के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रोहिणी सेक्टर 29 और 30 के आसपास मुठभेड़ के बाद एक कॉन्ट्रैक्ट किलर कामिल को गिरफ्तार किया। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की टीम ने कॉन्ट्रैक्ट किलर को पहले सरेंडर करने को कहा, लेकिन इसके बदले उसने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद टीम ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। मीडिया में आई खबर के अनुसार, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया। फिलहाल, पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #DelhiCrimeNews #ContractKiller #DelhiEncounter #DelhiPolice #Delhi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



