मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हापुड़ में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। कोतवाली बाबूगढ़ क्षेत्र में काली नदी पुल के पास कम विजिबिलिटी के कारण 6 वाहनों की टक्कर हो गई। यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुई, जब मुरादाबाद से दिल्ली जा रही एक ईको कार ने अज्ञात वाहन से टकरा गई। इसके बाद लगातार 5 और वाहन आपस में टकरा गए, लेकिन उनमें सवार लोग बाल-बाल बच गए पुलिस ने बताया कि इस हादसे में केवल दो व्यक्ति घायल हुए हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके अलावा, हाईवे पर लगे जाम को हटाने के लिए क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा कोहरे की वजह से हुआ, जिससे दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई थी। पीछे आ रही गाड़ियों ने भी आपस में टकराने की सूचना दी। हालांकि, पीछे से टकराने वाली गाड़ी में कोई घायल नहीं हुआ। सभी लोग सुरक्षित हैं और पुलिस ने तुरंत वाहनों को हाईवे से हटवाकर आवागमन शुरू कराया। दिल्ली यूपी समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने सुबह और शाम के समय घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें