दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण किया। उन्होंने कल ट्वीट कर कहा कि – “इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली में श्रद्धेय डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के लोकार्पण का गौरव प्राप्त हुआ। बाबा साहेब ने समानता व न्याय को प्रोत्साहित कर ऐसे संविधान की रचना की जो हमारा सशक्त मार्गदर्शक और विश्व का समृद्ध प्रेरणास्रोत है।”
एक अन्य ट्वीट में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि – “देश बाबा साहेब के योगदान को भूल नहीं सकता। प्रत्येक क्षेत्र में उनके चिंतन, ज्ञान और अनुभव ने विविधताओं से भरे भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। यह प्रतिमा युवाओं को बाबा साहेब अम्बेडकर के दर्शन से प्रेरणा लेकर भारत को नई ऊर्जा से नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा दिखाएगी।”
Courtsey : Twitter @ombirlakota
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #OmBirla #Delhi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें