दिल्ली: वसंत विहार इलाके में इमारत के गड्ढे में गिरे तीनों मजदूरों के शव बरामद

0
45
दिल्ली: वसंत विहार इलाके में इमारत के गड्ढे में गिरे तीनों मजदूरों के शव बरामद
(Bodies of labourers retrieved in a wall collapse incident in Delhi's Vasant Vihar being sent to hospital) Image Source : ANI

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक निर्माण स्थल पर गिरी दीवार के मलबे में दबे तीन मजदूरों के शव आज निकाल लिए गए हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को दीवार गिरने की सूचना शुक्रवार सुबह मिली थी। जिसके 24 घंटे बाद मलबे में दबे तीन शवों को आज निकाला गया। मलबे को हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया और पंप की मदद से पानी निकाला गया। तब जाकर मजदूरों के शव को बाहर निकाला गया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मलबे से तीन मजदूरों के शव निकाले गए हैं। उन्होंने बताया कि शवों को सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है। मलबे में किसी के फंसे होने की आशंका को देखते हुए तलाशी अभियान चल रहा है। राहत बचाव के काम में एनडीआरएफ की टीम भी जुटी है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कल हुई भारी बारिश की वजह से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट ढह गया था, उसमें भरे पानी में तीन मजदूर डूबे गए थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here