मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीलमपुर के विधायक अब्दुल रहमान ने आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मुस्लिमों को लेकर आरोप लगाए हैं। आप छोड़ते ही उन्होंने कांग्रेस का दामन थामन लिया है। सात दिसंबर को रहमान ने अपनी दो बेटियों की शादी की थी। इसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी शामिल हुई थीं। इससे पहले ही आम आदमी पार्टी ने सीलमपुर से टिकट काट दिया था। आप विधायक ने सोशल साइट एक्स पर इस्तीफे की घोषणा करते हुए लिखा, आज मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। पार्टी ने सत्ता की राजनीति में उलझकर मुसलमानों के अधिकारों को नजरअंदाज किया, अरविंद केजरीवाल ने हमेशा जनता के मुद्दों से भागकर अपनी राजनीति की। इंसाफ और हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने 21 नवंबर को 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। जिसमें सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र भी शामिल था। यहां जुबैर खान को प्रत्याशी बनाया था और मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान का टिकट कट दिया था। वहीं, आप ने रविवार (8 दिसंबर) को 20 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें