मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता तथा स्टार प्रचारकों ने शहर भर में रोड शो, घर-घर प्रचार और जनसभाओं के जरिए मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज दोपहर बुराड़ी इलाके में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह भी राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में आज जनसभाओं को संबोधित करेगें। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दोपहर एक जनसभा तथा रोड शो करेगें।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जबकि वरिष्ठ आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आज शहर में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उधर, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी अपने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगने के लिए कस्तूरबा नगर इलाके में रोड शो करेंगी। इस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए बुधवार को वोट डाले जाएंगे और शनिवार को मतगणना होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें