दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। विशेष उल्लेख (नियम संख्या 280) के तहत विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू की गई है। दिल्ली में विपक्ष ही नहीं, सत्ता पक्ष के विधायक भी अपने विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी समस्याओं से खासे परेशान हैं। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक आज दूसरे दिन भी अपने क्षेत्र की समस्याएं सदन में उठा रहे हैं। साथ ही विधानसभा की कार्यवाही को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले ये सत्र दो दिन- 16 और 17 अगस्त को ही होना था। गुरुवार यानी 17 अगस्त को तय किया गया कि ये सत्र 18 अगस्त को भी चलेगा। इसके पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के आग्रह पर उपसभापति राखी बिड़लान ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र को एक दिन यानी 18 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें