दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की नई शराब नीति और शराब घोटाले को लेकर काफी घमासान मचा हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर आरव गोपी कृष्णा और डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आनंद कुमार को सस्पेंड कर दिया है। दोनों अधिकारियों का आबकारी घोटाले में नाम आया था और 19 अगस्त को CBI ने दोनों के ठिकानों पर छापा मारा था।
ज्ञात हो कि, माह के प्रारंभ में दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने सतर्कता निदेशालय की जांच रिपोर्ट के आधार पर करीबन 11 अधिकारियों को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने की मंजूरी विजिलेंस को दी थी। मीडिया की माने तो, इन पर आरोप है कि टेंडर को अंतिम रूप देने में गड़बड़ियां हुईं और कुछ विक्रेताओं को लाभ भी पहुंचाया गया। उक्त मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा भी कर रही है।