देश की राजधानी दिल्ली में पिछले एक वर्ष से शराब को लेकर जितना हो-हल्ला मचा है उतना शायद ही किसी और विषय पर मचा हो। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के हर एक चौक-चौराहे पर शराब को लेकर कोई न कोई चर्चा कर ही रहा होता है। शराब के दलदल में केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी बुरी तरह घिरी हुई है। मुख्यमंत्री के सबसे खास और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया शराब को लेकर ही जेल में बंद हैं। अब इसी मामले में दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पुरानी आबकारी नीति को 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया है। इस नीति के तहत अब अगले 6 महीने के दौरान दिल्ली में 5 दिन ड्राई डे मतलब शराब के ठेके बंद रहेंगे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, दिल्ली शराब घोटाले को लेकर पिछले एक साल से ज्यादा समय से दिल्ली की राजनीति में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दिल्ली सरकार ने बुधवार को ‘पुरानी एक्साइज पॉलिसी’ को 6 महीने के लिए आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। साथ ही सरकार की ओर से अधिकारियों से कहा गया है कि नई एक्साइज पॉलिसी जल्द तैयार करें।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें