मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अवैध रूप से पिस्टल रखने के आरोप में शाहदरा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित गुरकीरत सिंह उर्फ राबी (23) से आटोमैटिक पिस्टल मिली है, वह डीयू में बीए अंतिम वर्ष का छात्र है। वहीं आरोपित सूरज यादव उर्फ सोनू (22)से देसी पिस्टल बरामद हुई है, उस पर एक आपराधिक मामला भी है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों बिहारी कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति से हाल में इन्हें खरीदा था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस पिस्टल बेचने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। इन दोनों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में प्राथमिकी कर जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, उनको एक मुखबिर ने इंटरनेट मीडिया पर पिस्टल लहरा रहे युवक के वीडियो के बारे में जानकारी दी थी। साथ ही बताया था कि वह गुरु गोबिंद यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस के पास अपने साथी का इंतजार कर रहा है। उसके पास पिस्टल भी है। इसपर स्पेशल टास्क फोर्स ने मौके पर पहुंच कर भोलानाथ नगर निवासी गुरकीरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से ऑटोमैटिक पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। आरोपित डीयू में बीए अंतिम वर्ष का छात्र है। उसने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि प्रभुत्व स्थापित करने के लिए उसने वीडियो बनाया था। यह पिस्टल उसने बिहारी कालोनी में रहने वाले विवेक से 25 हजार रुपये में खरीदी थी। साथ ही बताया कि विवेक के पास ऐसे हथियारों का जखीरा है। उसके सामने ही उससे सूरज यादव नामक युवक ने भी एक पिस्तौल खरीदी थी। गुरकीरत की जानकारी के आधार पर स्पेशल टास्क फाेर्स भोलानाथ नगर गली नंबर-एक निवासी सूरज यादव तक पहुंच गई। उसे क्रास रिवर मॉल के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद मिले। जांच में पुलिस को पता चला कि सूरज आठवीं कक्षा पास है और वह भी शराब पीने का आदी है। इन दोनों ने जिससे पिस्टल खरीदी, वह फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें