आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती है। इस खास मौके पर उन्हें देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है। अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं। मीडिया की माने तो, सबसे पहले 1996 में 13 दिनों के लिए वह प्रधानमंत्री बने थे। बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। दूसरी बार वे 1998 में प्रधानमंत्री बने। सहयोगी पार्टियों के समर्थन वापस लेने की वजह से 13 महीने बाद 1999 में फिर आम चुनाव हुए। 13 अक्टूबर 1999 को वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। इस बार उन्होंने 2004 तक अपना कार्यकाल पूरा किया।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सदैव अटल पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को उनकी 99वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सदैव अटल पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को उनकी 99वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/cPjVa8KuBH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2023
वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 99वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। https://t.co/FFL5HVs9cU pic.twitter.com/h3KcGmizoY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2023
बताते चले कि, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर और अन्य नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 99वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अन्य ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 99वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/haBQHUL4hR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें