मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नांगलोई जाट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक रघुविंदर शौकीन ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। रघुविंदर शौकीन को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राज निवास में शपथ दिलाई। उनके शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं। बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख जाट नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने के बाद 18 नवंबर को रघुविंदर शौकीन को दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। पार्टी ने कैलाश गहलोत के जाने से हुए नुकसान को कम करने के लिए शौकीन को मंत्रिमंडल में शामिल करने की घोषणा की थी। रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। इससे पहले वह दो बार पार्षद भी रह चुके हैं। अब वह दिल्ली सरकार के मंंत्रिमंडल में भी शामिल हो गए हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को ही एक प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी की। पार्टी ने कैलाश गहलोत की सीट नजफगढ़ से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की नजफगढ़ सीट पर तरुण यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में नजफगढ़ से दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत जीते थे। हालांकि कैलाश गहलोत ने हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़ दी थी और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। वहीं इस बार आप ने यहां तरुण यादव को मौका दिया है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार दिल्ली की सत्ता पर कब्जा बनाए रखने की कोशिश कर रही है। इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार के विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन फरवरी में होने वाले चुनाव से पहले सभी दल पूरी तैयारी में हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें