दिल्ली से मंगलवार (16 मई) को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बीच हवा में गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसकी वजह से कुछ यात्रियों को चोट पहुंचीं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बुधवार (17 मई) को यह जानकारी दी। उड़ान के दौरान हवा के बहाव में अचानक बदलाव होने से विमान के झटके खाने को टर्बुलेंस कहा जाता है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, दिल्ली से सिडनी जा रहे एयर इंडिया (Air India) के विमान में टर्बुलेंस की खबर सामने आई है। इस टर्बुलेंस में प्लेन में सवार कई यात्री घायल हो गए। एयर इंडिया के फ्लाइट AI-302 ने मंगलवार, 16 मई को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिडनी के लिए उड़ान भरी थी। मिड एयर टर्बुलेंस के बाद, पायलट ने फ्लाइट को सिडनी में लैंड कराया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें