दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना में आने वाले सभी स्टेशनों में प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) लगाए जाएंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें तीनों कॉरिडोर एयरोसिटी-तुगलकाबाद, मुकुंदपुर-मौजपुर और आरके आश्रम-जनकपुरी पश्चिम के 18 भूमिगत स्टेशनों पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की तर्ज पर 2.15 मीटर ऊंचाई के पीएसडी लगेंगे। इसके साथ 28 एलिवेटेड स्टेशनों पर पिंक, मजेंटा और येलो लाइन के स्टेशनों की तरह आधी ऊंचाई के स्क्रीन डोर लगाए जाएंगे। इन 46 स्टेशनों में यात्रियों को तमाम आधुनिक सुविधाओं के साथ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होंगे। इसके अलावा इन स्टेशनों में CCTV से लैस व अधिक क्षमता वाली लिफ्ट होंगी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, दिल्ली मेट्रो के अधिकतर स्टेशनों पर स्क्रीन डोर मौजूद है तो कुछ स्टेशनों पर स्क्रीन डोर नहीं लगे हैं। स्क्रीन डोर न होने की वजह से कई बार यात्री मेट्रो के सामने छलांग की कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से मेट्रो, मेट्रो अधिकारियों और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इसी को ध्यान में रखते हुए DMRC ने ये बड़ा कदम उठाया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



