दिल्ली से पेरिस जा रहे विमान की हुई इमरजेंसी लैडिंग

0
88

राजधानी दिल्ली से पेरिस जा रहा एयर इंडिया का विमान बीच रास्ते ही वापस लौट आया और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मीडिया की माने तो, पायलट को फ्लाइट के टायर को लेकर कुछ आशंका थी जिसके बाद उसने उड़ान भरने के आधे घंटे बाद ही फ्लाइट को वापस ले लिया और फिर आनन-फानन में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से पेरिस जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने की वजह से उसे वापस बुला लिया गया। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे। उनके लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही। एयर इंडिया की फ्लाइट AI143 ने उड़ान भरी। इसके तुरंत बाद रनवे पर उसके टायर का मलबा देखने को मिला। जिस पर तुरंत दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जानकारी दी गई। एटीसी के अधिकारियों ने विमान को वापस बुलाने का फैसला लिया। साथ ही एयरपोर्ट पर तुरंत हाईअलर्ट घोषित करते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। विमान में कुल 220 यात्री सवार थे, जो सुरक्षित हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here