दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली विस्तारा उड़ान में शुक्रवार को बम की सूचना से हड़कंप मच गया। विमान में 177 यात्री और एक बच्चा सवार था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विस्तारा की UK611 उड़ान नई दिल्ली से श्रीनगर आ रही थी। इस दौरान उसे धमकी भरा कॉल मिला, जिसके बाद उसे श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया। बम की सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) श्रीनगर को मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई की।
सूत्रों के मुताबिक, विमान के श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरते ही उसे सुनसान जगह पर ले जाया गया और यात्रियों को विमान से उतार लिया गया। इसके बाद विमान की जांच की गई। अभी भी बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड की ओर से विमान की जांच की जा रही है। फिलहाल विमान से किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। जांच अधिकारियों की ओर से बम की सूचना देने वाले स्रोतों की जांच की जा रही है।
बता दें कि, बम की धमकी वाली कॉल आने के बाद श्रीनगर हवाई अड्डे से सभी उड़ानों को करीब 2 घंटे के लिए रोक दी गई। हालांकि, अब फिर से इसे शुरू कर दिया गया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से अलग-अलग राज्यों के स्कूल और हवाई अड्डों पर बम रखने होने की फर्जी धमकी दी जा रही है। पिछले दिनों इंडिगो विमान के शौचालय में एक टिश्यू पेपर में बम लिखा हुआ छोड़ा गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें