मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना दिल्ली हाफ मैराथन के 20वें संस्करण को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से आज सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एशिया की इस प्रमुख दौड़ में 40 हजार पांच सौ प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसकी कुल पुरस्कार राशि 2 लाख 60 हजार अमेरिकी डॉलर है। विश्व के कई बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय और भारतीय धावक इस दौड़ में भाग लेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष हाफ मैराथन श्रेणी में तीनों रक्षा बल भाग लेंगे, जिसमें एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह और वाइस एडमिरल एलएस पठानिया जैसे वरिष्ठ अधिकारी होंगे। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसके अलावा, जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपने बेटों के साथ 10 किलोमीटर श्रेणी में दौड़ेंगे। ओलंपिक के दिग्गज कार्ल लुईस, राजधानी की सड़कों पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे। उनके साथ ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सरबजोत सिंह और राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता तेजस्विन शंकर भी मौजूद रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें