नवरात्रि के पावन पर्व की महाअष्टमी पर दिल्लीवासियों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी सौगात दी है। मीडिया की माने तो, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन का उद्घाटन किया है। लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी भी इस दौरान वहा मौजूद रही। आज से रिंग रोड़ स्थित सराय काले खां टी-जंक्शन अब सिग्नल फ़्री होगा। आज से सराय-काले-खां पर नया 3 लेन का फ़्लाईओवर शुरु हो गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सराय काले खान में 620 मीटर का फ्लाई ओवर बना है। इसके लिए 66 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था, लेकिन यह काम 50 करोड़ में काम पूरा हुआ। इसके निर्माण से आईटीओ से आश्रम की तरफ आने वाले लोगों को राहत मिलेगी। पहले आश्रम में घंटों तक जाम लगते थे, लेकिन अब इसके बनाने के बाद चंदगीराम से आगे धौला कुआं सबवे में रास्ता साफ रहेगा।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें