दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऑफिस में तैनात उप सचिव और दो उप-मंडल मजिस्ट्रेट को उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की “तेज और निर्णायक कार्रवाई” ने 2015 से राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे एक भूमि घोटाले को समाप्त कर दिया है। उपराज्यपाल ने सोमवार को कालकाजी एक्सटेंशन में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के निर्माण में खामियां पाए जाने पर दिल्ली विकास प्राधिकरण के 2 सहायक इंजीनियरों को भी निलंबित कर दिया ताकि उनके खिलाफ कार्यवाही प्रारंभ की जा सके। दिल्ली के उपराज्यपाल ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में उप सचिव और दो उप-विभागीय मजिस्ट्रेटों को भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित करने का आदेश दिया था।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को एक बड़ा एक्शन लिया है। उपराज्यपाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में पदस्थ उप सचिव और दो उप-विभागीय मजिस्ट्रेटों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। एलजी की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव पद पर तैनात प्रकाश चंद्र ठाकुर, वसंत विहार के एसडीएम हर्षित जैन और विवेक विहार के एसडीएम देवेंद्र शर्मा को निलंबित कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है।