मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट थाना पुलिस ने डंकी रूट व फर्जी वीजा पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पंजाबी गायक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान पंजाब के जालंधर के फिल्लौर के फतेहजीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपित ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक को दो वर्ष में पांच बार अवैध तरीके से अमेरिका भेजने की कोशिश की। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मार्च में पंजाब के तरनतारन के नोरंगाबाद गांव के गुरप्रीत सिंह को कजाकिस्तान से डिपोर्ट किया गया था। वह भूटान से थाईलैंड गया और फिर कजाकिस्तान। उसके पासपोर्ट के दो पेज फटे होने की वजह से उसे डिपोर्ट कर दिया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह अमेरिका जाना चाहता था, इसलिए वह अपने गांव के एजेंट सुल्तान सिंह से मिला। उसने 50 लाख रुपये में डंकी रूट से अमेरिका भेजने का आश्वासन दिया। गुरप्रीत ने सुल्तान सिंह को दस लाख रुपये दिए और 40 लाख रुपये अमेरिका पहुंचने के बाद देने की बात कही। इस दौरान सुल्तान सिंह ने अपने सहयोगियों की मदद से कतर में ब्राजील के फर्जी वीजा की व्यवस्था की। बाद में उसके पासपोर्ट से वह पेज फाड़ दिए। इसके बाद उसने इससे पिछले वर्ष चार बार व इस वर्ष एक बार प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सुल्तान सिंह को गिरफ्तार कर लिया।उसने बताया कि पंजाबी गायक फतेहजीत सिंह भी इस गिरोह में शामिल है। इसके बाद पुलिस ने फतेहजीत सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान फतेहजीत सिंह ने बताया कि वह पेशे से गायक है और अलग-अलग देशों में अपने कार्यक्रम करता है। काम के दौरान वह एजेंट सुल्तान सिंह के संपर्क में आया, जो लोगों को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगी करता था। इसके बाद वह भी उसके साथ काम करने लगा। उसने बताया कि यात्री के दिए दस लाख रपये में से उसे चार लाख रुपये कमीशन के तौर पर मिले थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें