मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने एक नकली IPS अधिकारी को गिरफ्तार किया है। यह शख्स महिलाओं से दोस्ती के नाम पर ठगी करता था और स्वयं को 2021 UP कैडर का IPS बताता था। इसने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में खुद को आईआईटी कानपुर से पासआउट बताया था। मीडिया के अनुसार, ये शख्स मैसेंजर के माध्यम से अपने काम को अंजाम देता था। इसने एक महिला डॉक्टर से भी ठगी की थी। पुलिस ने जब इसे पकड़ा तो सामने आया कि वह तो केवल आठवीं पास है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को आईपीएस बताकर करीबन 12 से अधिक लड़कियों से ठगी कर चुका है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी हरिंदर सिंह के अनुसार, आईटीआई से वेल्डिंग का कोर्स कर चुका विकास गौतम जो कि ग्वालियर का रहने वाला है, उसने खुद का सोशल मीडिया पर एक फर्जी एकाउंट बनाया। विकास गौतम महज 8वीं पास है। ये फर्जी एकाउंट विकास गौतम ने विकास यादव नाम से बनाया और खुद को आईपीएस बताया। सोशल मीडिया पर इस ठग ने जो फोटो डाली, वो भी किसी सरकारी अधिकारी की लालबत्ती वाली गाड़ी के साथ खिंचवाई गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें