बारिश की वजह से पिछले कई दिनों से दिल्ली-NCR का मौसम काफी सुहाना है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह से ही एनसीआर में मौसम का रुख बदला-बदला सा है। यहां काले बादलों ने आसमां में डेरा डाल रखा है। इससे मौसम बारिश जैसा हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण गुरुवार को हुई हल्की बारिश व तेज हवा का दौर अभी एक सप्ताह तक जारी रहेगा।
मीडिया सूत्रों की माने तो, स्काईमेट के मुताबिक, आज दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तेज बारिश संभव है। मीडिया के अनुसार, मई की शुरुआत होने वाली है लेकिन उत्तर भारत समेत देश के कई इलाकों में मौसम सुहाना बना हुआ है। यूं तो अप्रैल के आखिरी दिन और मई की शुरुआत में चिलचिलाती गर्मी होती है लेकिन इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अप्रैल के आखिरी दिनों में मौसम सुहावना बना हुआ है और मई की शुरुआती दिनों में भी राहत के आसार हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें