प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को एशियाई खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल के साथ बातचीत की। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत ने एशियन गेम्स 2023 में 100 से ज्यादा मेडल जीतकर इतिहास रचा है। एशियन गेम्स में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, हमने जितने भी खेलों में भाग लिया उसमें से ज्यादातर में कोई न कोई मेडल लेकर आए हैं। 20 इवेंट तो ऐसे थे जिनमें आज तक देश को पोडियम फिनिश मिली ही नहीं थी। अनेक खेलों में आपने एक नया रास्ता खोला है।
मीडिया की माने तो, पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि इस बार मेडल तालिका में कम उम्र के बहुत से एथलीट्स ने अपनी जगह बनाई है। जब कम उम्र के खिलाड़ी ऊंचाई को पाते हैं तो वे हमारे खेल राष्ट्र की पहचान बनते हैं। पीएम ने कहा कि यह खेल राष्ट्र की निशानी है। मैं उन्हें डबल बधाई देता हूं। मुझे गर्व है कि हमारी ‘नारी शक्ति’ ने एशियाई खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। यह भारत की बेटियों के सामर्थ्य के बारे में बताता है। आज जब आप सफल होकर आए हैं तो मुझे लग रहा है कि हमारी दिशा सही है। विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा मेडल भारत ने इस बार जीता है।
Image source: @ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



