दिवाली पर आईपीएल 2025 के रिटेन प्‍लेयर की लिस्‍ट आएगी सामने

0
23
दिवाली पर आईपीएल 2025 के रिटेन प्‍लेयर की लिस्‍ट आएगी सामने

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अभी से आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुटा हुआ है। बोर्ड ने सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन प्‍लेयर की लिस्‍ट सौंपने को कहा है। इसके लिए बीसीसीआई ने 31 अक्‍टूबर की तारीख तय की है। इस तारीख तक सभी फ्रेंचाइजी अपने रिटेन किए हुए प्‍लेयर्स की लिस्‍ट बोर्ड को सौंप देंगी। ऐसे में दिवाली वाले दिन ही बड़ा धमाका होगा। फैंस को शाम तक पता चल जाएगा कि उनकी पसंदीदा फ्रेंचाइजी ने किन प्‍लेयर्स को रिटेन किया और किसे ऑक्‍शन में उतरने के लिए छोड़ दिया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2025 के लिए 10 टीमों ने किन-किन प्‍लेयर्स को बरकरार रखा है, इसकी जानकारी जियो सिनेमा एप पर लाइव दी जाएगाी। इसके लिए जियो सिनेमा एप पर एक कार्यक्रम लाइव स्‍ट्रीम किया जाएगा, इसकी शुरुआत शाम 4:30 बजे होगी। इस कार्यक्रम में सभी फ्रेंचाइजी के रिटेन और रिलीज प्‍लेयर के नाम सामने आएंगे। रिटेंशन की जानकारी आईपीएल की वेबसाइट पर भी उपलब्‍ध होगी। हर आईपीएल फ्रेंचाइजी ज्‍यादा से ज्‍यादा 6 प्‍लेयर्स को रिटेन कर सकती है। इसमें राइट टू मैच कार्ड भी शामिल है। अगर फ्रेंचाइजी 4 प्‍लेयर को करती है तो उसके पास 2 आरटीएम कार्ड होंगे। अगर 1 को रिटेन करती है तो 5 और किसी को रिटेन नहीं करती है तो 6 आरटीएम कार्ड होंगे। अगर टीम ने 6 प्‍लेयर रिटेन किए तो उनके पास ऑक्‍शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड नहीं होगा। एक फ्रेंचाइजी ज्‍यादा से ज्‍यादा 5 कैप्‍ड और 2 अनकैप्‍ड प्‍लेयर को ही रिटेन कर सकती है। ये प्‍लेयर भारतीय या विदेशी कोई भी हो सकते हैं। सभी टीमों के पर्स में 120-120 करोड़ रुपये होंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here