मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की ओर से बाजारों की पार्किंग के अलावा मेट्रो और मॉल समेत शहर भर में पार्किंग स्थलों की व्यापक जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही विभिन्न बाजारों की एसोसिएशन और आसपास के आरडब्लूए के साथ बैठक कर त्योहारी माहौल की शुरुआत होते ही राजधानी के सभी प्रमुख बाजारों की सुरक्षा पर पुलिस की पैनी नजर है। इस बार कोरोना काल के दो वर्षों के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान आतंकी संगठनों के गड़बड़ी फैलाने की फिराक में जुटे होने की सूचना है। इस इनपुट के मद्देनजर दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरत रही है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला पुलिस और पिंक पुलिस टीमों द्वारा गश्त भी तेज कर दिया गया है। पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर रही है। मीडिया की माने तो, यह कदम दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा द्वारा सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अपने.अपने जिलों में आतंकवाद विरोधी उपायों को मजबूत करने के निर्देश के बाद उठाया गया है।