सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाओं से फैंस का कत्ल करने में माहिर दिशा पाटनी हकीकत में ‘बरेली की बर्फी’ हैं। मीडिया की माने तो, दिशा का जन्म 13 जून 1992 के दिन उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था। उनके पापा पुलिस ऑफिसर हैं और बहन आर्मी में हैं। ऐसे में दिशा बचपन से ही पायलट बनना चाहती थीं, लेकिन पढ़ाई करते-करते उनकी ख्वाहिश साइंटिस्ट बनने की हो गई। दिशा अपने सपने को पूरा करने के मकसद से मुंबई आई थीं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली दिशा पाटनी इंडस्ट्री में खूबसूरती के साथ साथ फिट बॉडी को लेकर काफी मशहूर है। बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस मानी जाने वाली दिशा पाटनी का जन्म 13 जून 1992 को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था। आज एक्ट्रेस अपना 31वां जन्मदिन मना रही है। उनके दोस्त और फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। दिशा पाटनी के पिता एक पुलिस अधिकारी है और उनकी मां हेल्थ इंस्पेक्टर है। वहीं उनकी बड़ी बहन भारतीय सेना में है। दिशा पाटनी की रूची छोटी से उम्र में ही ग्लैमर जगत में रही है। मीडिया सूत्रों की माने तो, दिशा ने साल 2013 फेमिना मिस इंडिया इंदौर की फर्स्ट रनर अप रह चुकी है। फिल्म की दुनिया में दिशा ने 2015 में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म तेलुगू ‘लोफर’ थी। जिसके बाद उसी साल दिशा टाइगर श्रॉफ के साथ एक म्यूजिक वीडियो ‘बेफिक्रा’ किया। दिशा पाटनी को शुरुआत में एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी। ये एक्ट्रेस बचपन में एक साइंटिस्ट बनना चाहती थीं। उन्होंने लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है। लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने कॉलेज के दौरान ही मॉडलिंग शुरू की और ग्लैमर वर्ल्ड का बड़ा नाम बनने की राह पर निकल पड़ीं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें