#1. Gary McKinnon
Gary McKinnon एक बहुत ही curious, restless बालक था, जिसे की aliens और UFO के विषय में जानकारी प्राप्त करनी थी, इसलिए उसने सोचा की क्यूँ न NASA की website से direct access प्राप्त की जाये जिससे वो ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सके. इसलिए उसने 97 US military और NASA computers, में एक virus को install किया और उनके कुछ अहम् files को delete भी कर दिया. ये सारी चीज़ें वो अपनी curiosity को satisfy करने के लिए कर रहा था,
#2. LulzSec
LulzSec या इसे Lulz Security के नाम से भी जाना जाता है, यह एक high profile, Black Hat hacker group, जिसने तब लोगों के नज़र में आई जब उन्होंने Sony, News International, CIA, FBI, Scotland Yard, और दुसरे noteworthy accounts को hack कर दिया था.
#3. Adrian Lamo
Adrian Lamo ने अपने career में switch करना चाहा जब उसे ये पता चला की उसकी काबिलियत उसके skills में हैं. वो तब एक बड़ा news बन गया जब उसने Yahoo!, Microsoft, Google, और The New York Times को hack कर लिया. जिससे बाद में उसे arrest कर लिया गया लेकिन उसके साथ ही उसे एक American Threat Analyst की उपाधि भी मिल गयी.
#4. Mathew Bevan और Richard Pryce
इन दोनों parterns ने over-sensitive nerves को target किया, जहाँ पर इन दोनों ने मिलकर USA और North Korea के बिच कई issue खड़े कर दिए. इन दोनों ने US military computers को hack कर लिया और उसके इस्तमाल से foreign systems में घुसते चले गए.
#5. Jonathan James
ये पहला juvenile था जिसे की cyber-crime के अपराध में 16 साल की उम्र में jail हुआ था. Jonathan James जिसे की इसके alias नाम c0mrade के नाम से ज्यादा जाना जाता था. इसने US department की Defense Threat Reduction Agency को hack कर लिया था.
#6. Kevin Poulsen
अपने सपनों के car या घर के लिए आप कितनी हद तक जा सकते हैं ? किसी online contest या radio show contest को जितने के लिए आप क्या क्या कर सकते हैं? शायद आप अपने luck को try करते रहें, यदि आप Kevin Poulsen नहीं हैं.
#7. Kevin Mitnick
Kevin एक ऐसा hacker है जो की हमेशा Armani suit पहना रहता है, यदि आप इसके चेहरे को ठीक से देखें तब आपको एक mid-40s का एक आदमी ही लगेगा. इसके चहरे से आप ये कभी नहीं कह सकते की ये एक cyber-criminal है.
#8. Anonymous
Robinhood के विषय में कोन नहीं जानता है. जो की हमेशा जरुरतमंदों की सहायता करता था. लेकिन उसके काम करने का अंदाज बाकियों से अलग था. ठीक उसी तरह अब के digital age में भी “digital Robin Hood” मेह्जुद हैं जो की Robinhood की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.
#9. Astra
Astra, एक Sanskrit word है जिसका मतलब है की weapon. यह एक Hacker का alias नाम भी है. यह hacker केवल weapon stealing और selling ही करता था. यह एक 58-year-old Greek Mathematician है जिसने की France के Dassault Group को hack कर लिया, और उनके vulnerable weapons technology data को चुरा लिया और करीब 5 सालों तक उन्हें अलग अलग देशों को बिक्री करता रहा.
#10. Albert Gonzalez
आपकी internet banking कितनी safe है? जब में आप लोगों को एक ऐसे hacker के विषय में बताऊंगा तब आपको पता चलेगा की आपके online banking accounts कितने safe हैं. लगभग 2 सालों तक Albert Gonzalez ने netizens के credit cards की चोरी करी.
#11. Julian Assange
Julian Assange को WikiLeaks का founder भी कहा जाता है. Julian ने 16 साल की उम्र से ही hacking करना शुरू कर दिया था. उसका alias नाम था “Mendax”. समय के साथ साथ जूलियन ने बहुत सारे networks जैसे की NASA, Stanford University और Pentagon को भी hack किया था.
#12. Robert Tappan Morris
Robert को computer worm का जनक भी माना जाता है क्यूंकि इसने ही सबसे पहले computer worm बनाया था. Morris ने Computers के संधर्भ में ज्ञान अपने पिता से inherit किया था जो की उस समय एक computer scientist थे Bell Labs और बाद में NSA में.
#13. Jeanson James Ancheta
Jeanson James Ancheta का किसी credit card data या Banks को hack करने का इरादा ही नहीं था जिससे की वो social justice प्रदान करे. इसके बदले Ancheta की ज्यादा दिलचस्पी bots के इस्तमाल में थी.
#14. Michael Calce
February 2000, में एक 15 साल के लड़के जिसका नाम था Michael Calce, ने एक ऐसा loophole ढूंड लिया था जिसकी मदद से वो university computers को control कर सकता था. और इन्ही computers के combined power का इस्तमाल कर वो उस समय के number-one search engine Yahoo को भी control कर सकता था. Michael का alias नाम था “Mafiaboy,”.
#15. Hamza Bendelladj
Hamza Bendelladj, एक 27 साल का Algerian लड़का है जिसने की करीब 217 banks को hack कर लिया था. जिससे वो बहुत सारे लोगों के account पर access भी प्राप्त कर चूका था. इस hacking से वो करीब $4 billion चुरा चूका था. जिसे उसने Africa और Palestinian NGO को दान कर देता था. इसीकारण उसे भी Robinhood कहा करते हैं उसे चाहने वाले.