अभिनेता शाहरुख खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शाहरुख इस फिल्म का जोर-शोर से प्रचार करने में लगे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन शाहरुख अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए दुबई में एक इवेंट में शामिल हुए। हाल ही में फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में चलाया गया।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, शाहरुख खान की मौजूदगी में इस पल को देखने के लिए प्रशंसक बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए। शो के दौरान, कई ड्रोन आसमान में रोशनी बिखेरते नजर आए। दुबई में फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहरुख काफी कूल अंदाज में नजर आए। फैंस भी शाहरुख को देख काफी उत्साहित नजर आए थे।
Finally the DUNKI Trailer takes over on #BurjKhalifa ❤️🔥✈️@iamsrk @RajkumarHirani @RedChilliesEnt #Dunki #DunkiAdvanceBookings #DunkiAgainstAllOdds #DunkiTakesOverDubai #ShahRukhKhan #SRK pic.twitter.com/vIOzkxSAwr
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 19, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



