फिल्म एक्टर अक्षय कुमार अबूधाबी में बन रहे बीएपीएस हिंदू मंदिर में पहुंचे। इस मौके पर अक्षय कुमार ने एक प्रार्थना समारोह में हिस्सा लिया और मंदिर के निर्माण में अपनी एक ईंट रखी। मीडिया सूत्रों के अनुसार, मंदिर पहुंचने के बाद अक्षय का मंदिर के प्रमुख स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने स्वागत किया। इसके बाद अभिनेता और अन्य लोगों को एक प्रदर्शनी दिखाई गई। जिसका नाम है ‘सद्भाव की नदियां’। प्रदर्शनी देखने के बाद अक्षय और उनकी टीम ने एक प्रार्थना समारोह में पहुंची इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण में भी सहयोग किया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, अभिनेता ने मंदिर के निर्माण में एक ईंट रखी। इसके बाद अभिनेता ने देवताओं के सात शिखरों में से किसी एक ने नीचे जब नक्काशी को देखा वह कारीगरी देखकर चौंक गए। इन सबके बाद अभिनेता और स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान का बहुत आभार जताया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें