मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि भारतीय विदेश व्यापार संस्थान-आईआईएफटी का नया कैम्पस शीघ्र ही दुबई में खोला जाएगा। आज नई दिल्ली में संस्थान के 57वें दीक्षांत समारोह के दौरान वर्चुअल संबोधन में केंद्रीय मंत्री गोयल ने भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए युवा स्नातकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथन की चर्चा करते हुए कहा कि भारत का भविष्य युवाओं के हाथों में है। देश की युवा पीढ़ी कुछ भी कर सकने की क्षमता में विश्वास करती है। केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि आज युवा भारत विश्व के समक्ष पूरे विश्वास के साथ खड़ा है। यह 140 करोड़ आकांक्षी भारतीयों की किस्मत बदलने का अवसर है। इस अवसर पर वाणिज्य सचिव और संस्थान के कुलाधिपति सुनील बर्थवाल ने कहा कि युवाओं का दृष्टिकोण व्यापक होना चाहिए और वे अर्थव्यवस्था के विकास के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें