दुर्गापुरा पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण, मानसरोवर के लिए ट्रैफिक 25 अगस्त से बहाल

0
28

जयपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी जयपुर में दुर्गापुरा से मानसरोवर व बी टू बॉयपास जाने वाले यात्रियों को अब लंबा चक्कर लगाकर नहीं जाना होगा। मानसरोवर-दुर्गापुरा काे जोड़ने वाली द्रव्यवती पर बनी महारानी फार्म पुलिया का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसी महीने के अंत तक इसे शुरू किया जा सकता है। मानसून में यहां पुलिया के उपर से होकर द्रव्यवती का पानी जाता था जिससे कई बार बड़े हादसे होते बचे। इसी के चलते पुलिया को ऊंचा करने का काम शुरू किया गया था। निर्माण कार्य के चलते  यहां से निकलने वाले वाहनों काे बी-टू बायपास और रिद्धी-सिद्धी से टोंक रोड आने जाने के लिए 5 किमी लम्बा चक्कर लगाना पड़ रहा था।

2.5 मीटर बढ़ाई ऊंचाई
पुलिया की ऊंचाई कम हाेने से बारिश के दाैरान यहां ओवरफ्लो हाेता था। इस परेशानी काे दूर करने के लिए जेडीए ने इसकी ऊंचाई 2.5 मीटर तक बढ़ाने के लिए फरवरी में काम शुरू किया था। तब से यहां ट्रैफिक बंद था। जेडीए अधिकारियों के अनुसार अब 95 फीसदी काम पूरा हाे गया है। 25 अगस्त तक पुलिया से ट्रैफिक शुरू करने की तैयारी है।  महारानी फार्म पुलिया पहले द्रव्यवती पर केवल 70 मीटर तक बनी थी। जेडीए ने द्रव्यवती में बॉक्स डालकर इसकी ऊंचाई 2.5 से करीब 5 मीटर तक बढ़ा दी। दोनों तरफ हाइट का लेवल भी समान कर दिया। अब शिप्रा पथ की तरफ 80 मीटर में सीसी रोड और फुटपाथ का काम होना है। क्रेशर स्टोन संचालकों की हड़ताल से काम प्रभावित हुआ है, लेकिन 95% हाे चुका है। प्रोजेक्ट पर करीब 6 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

दुर्गापुरा स्थित महारानी फार्म पुलिया  इससे लगते टोंक रोड और आगे जवाहरलाल नेहरू मार्ग को सीधे मानसरोवर,न्यू सांगानेर रोड और पृथ्वीराज नगर योजना सहित बड़े इलाके को आपस में जोड़ती है। इसके चलते द्रव्यवती नदी पर बनी इस पुलिया पर यातायात का दबाव अधिक रहता है। बारिश में द्रव्यवती नदी में प्रवाह बढ़ने से पुलिया के ऊपर डेढ़ से दो मीटर ऊंचाई तक पानी का बहाव रहता है। इसके चलते यहां से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों की आवाजाही पुलिया पर बंद हो जाती है। यहां पुलिया निर्माण का काम इसी साल जनवरी से शुरू किया गया था। औसतन यहां से 50 हजार वाहन हर रोज गुजरते थे। अब पुलिया निर्माण के बाद एक बार फिर यह सड़क व्यस्त हो जाएगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here