देवरिया के कैप्टेन अंशुमान को मरणोपरांत मिला कीर्ति चक्र: ये बहुत महंगी तस्वीर है

0
68

इस तस्वीर को ठीक से देखें क्योंकि यह बहुत महंगी तस्वीर है, जिसे शायद दशकों तक नहीं भुलाया जा सकता है। ये स्मृति सिंह हैं, जिन्होंने इतनी कम उम्र में अपने पति को सदा के लिए खो दिया है। आपको बता दें कि मृत्यु से मात्र 5 महीने पहले ही कैप्टेन अभिमन्यु सिंह से स्मृति का विवाह हुआ था। इतनी कम उम्र में स्मृति ने देश के लिए अपने पति अभिमन्यु को खोकर बहुत बड़ी क़ीमत चुकाई है।

असल में हुआ यूँ कि, सियाचिन ग्लेशियर के एक बंकर में 19 जुलाई 2023 को अचानक आग लग गई और जवान आग से घिर गये। साथियों के सामने खड़ी मौत को देखते हुए कैप्टन अंशुमान सिंह जवानों को बचाने बंकर में घुस गए और 4 जवानों को सुरक्षित निकाल लाए मगर ख़ुद वीरगति को प्राप्त हो गए। मरणोपरांत उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया।

अंशुमान सिंह उप्र के देवरिया ज़िले के रहने वाले थे। इतनी कम उम्र में उनकी जीवन साथी स्मृति और उनके घर वालों ने इस देश के लिए बहुत बड़ी कीमत चुकाई है। इसलिए याद रखें कि इस तस्वीर में हमारे भारत के सुरक्षा की कीमत छुपी हुई है जिसे स्मृति ने अपने पति को खोकर चुकाई है। कैप्टेन अंशुमान को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है।

DailyAawaz की पूरी टीम की ओर से उन्हें कोटि-कोटि नमन..💐💐

इस संदर्भ में जाने माने फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट भी बड़ा मार्मिक है, जिसमें उन्होंने लिखा है.. ““He is a hero…” My tears haven’t stopped since then. Real heroes are rarely in limelight.”

https://x.com/vivekagnihotri/status/1809494923881730422?s=48&t=OjxXATO6ST9cCCuRU9g-zw

 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here