देशभर में डाकघरों ने एक करोड़ से अधिक राष्‍ट्रीय ध्‍वजों की बिक्री की

0
235

देशभर के डाकघरों और ऑनलाइन माध्‍यम से दस दिन की अवधि में ही एक करोड से अधिक राष्‍ट्रीय ध्‍वज खरीदे गए है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाक विभाग ने डेढ लाख डाकघरों के माध्‍यम से नागरिकों को आसानी से राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराने का प्रबंध किया है। यह ध्‍वज मात्र 25 रुपये के किफायती मूल्‍य पर लिया जा सकता है। ऑनलाइन माध्‍यम से डाक विभाग देश के किसी भी पते पर बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के 25 रुपये में ही राष्‍ट्रीय ध्‍वज पहुंचा रहा है। ई-पोस्‍ट ऑफिस सुविधा के माध्‍यम से नागरिकों ने एक लाख 75 हजार से अधिक ध्‍वज ऑनलाइन खरीदे हैं।

डाकघरों के माध्‍यम से राष्‍ट्रीय ध्‍वज की बिक्री 15 अगस्‍त तक खुली है। नागरिक ध्‍वज प्राप्‍त करने के लिए नजदीकी डाकघर जा सकते हैं या ई-पोस्‍ट ऑफिस के माध्‍यम से घर पर ही ध्‍वज मंगा सकते हैं और हर घर तिरंगा अभियान का हिस्‍सा बन सकते हैं। नागरिक ध्‍वज के साथ सैल्‍फी भी ले सकते हैं और अभियान में भागीदारी तथा पंजीकरण के लिए इसे वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। वेबसाइट का पता है – harghartiranga.com

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here