देशभर में सात सौ से अधिक स्‍थानों पर राष्‍ट्रीय प्रशिक्षुता मेले का आयोजन होगा

0
213

राष्‍ट्रीय प्रशिक्षुता मेला-2022 इक्‍कीस अप्रैल को देशभर  में सात सौ से अधिक स्‍थानों पर आयोजित किया जायेगा। कौशल भारत, प्रशिक्षण महानिदेशालय के साथ मिलकर इस मेले का आयोजन कर रहा है। मेले का उद्देश्‍य एक लाख से अधिक प्रशिक्षुओं को काम पर रखने और नियोक्ताओं को प्रतिभा सम्‍पन्‍न उम्‍मीदवारों का चयन करने में सहायता के अलावा प्रशिक्षण और व्यावहारिक कौशल प्रदान करके प्रशिक्षुओं को तैयार करना है।

इस मेले में 30 से अधिक क्षेत्रों जैसे बिजली, खुदरा, दूरसंचार, आईटी-आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव क्षेत्र के  चार हजार से अधिक संगठन भागीदारी करेंगे।  इसके अलावा, इच्छुक युवाओं को वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, हाउसकीपर, ब्यूटीशियन और मैकेनिक सहित 5 सौ से अधिक ट्रेडों से जुड़ने और चयन करने का अवसर मिलेगा।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here