देश का सड़क नेटवर्क 2024 तक अमरीका के बराबर हो जाएगा

0
236

सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 2024 तक देश की सडकें अमरीका की सडकों जैसी होंगी। उन्‍होंने कहा कि सडक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने से पर्यटन और कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढेंगे।

सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के लिए आज लोकसभा में अनुदान मांगों की चर्चा के जवाब में श्री गडकरी ने लेह, लद्दाख और श्रीनगर में चलाई जा रही परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि यह साल समाप्‍त होने से पहले सडक मार्ग से श्रीनगर से मुम्‍बई की यात्रा 20 घंटे में की जा सकेगी। श्री गडकरी ने कहा कि आने वाले समय में चेन्‍नई से बेंगलूरू भी दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

उन्‍होंने बताया कि दक्ष लॉजिस्टिक बुनियादी ढांचे में वृद्धि के लिए देश भर में 22 नये राजमार्ग गलियारे बनाए जाएंगे। उन्‍होंने बताया कि नई सडके बनाने के लिए जिन पेडों को काटा जाएगा, उनके प्रतिरोपण के लिए हजारों ठेकेदारों को रखा जाएगा। उन्‍होंने कहा कि अगर किसी विशेष स्‍थान पर दो बार दुर्घटनाएं होती हैं, तो उसे ब्‍लैक स्‍पॉट घोषित कर दिया जाएगा और जिला प्रशासन को उपाय करने के लिए कहा जाएगा। श्री गडकरी ने आश्‍वासन दिया कि दो साल के भीतर इलैक्ट्रिक वाहनों के दामों में भारी कमी होगी।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here