देश की प्रमुख वस्तुओं का निर्यात करीब तीन खरब 90 अरब डॉलर पर पहुंच गया

0
255

वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि देश की प्रमुख वस्तुओं का निर्यात करीब तीन खरब 90 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि वर्तमान वित्त वर्ष में यह चार खरब अमरीकी डॉलर को पार कर जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के ऑटो कलपुर्जा उद्योग का निर्यात पहली बार साठ करोड़ डॉलर से अधिक दर्ज हुआ है। उन्होंने ऑटो निर्माताओं को आगाह किया कि यदि नवाचार में निवेश नहीं किया गया तो उन्हें अप्रचलन की समस्या का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अमृत काल के दौरान यह सुनिश्चित करना एक चुनौती है कि देश का प्रत्येक नागरिक राष्ट्र की प्रगति में भागीदार हो।

नई दिल्ली में आत्मनिर्भर उत्कृष्टता पुरस्कार और सातवें प्रौद्योगिकी सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि देश के ऑटोमोटिव उद्योग की कुल निर्यात में 8 प्रतिशत और भारत के सकल घरेलू उत्पाद में दो दशमलव तीन प्रतिशत हिस्सेदारी है।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here