देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए सरकार आधुनिक तकनीक उपलब्ध करा रही है – अमित शाह

0
212

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में अपने दौरे के दौरान कहा है कि, “मोदी सरकार देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए हमारे सुरक्षा बलों को आधुनिक से आधुनिक तकनीक उपलब्ध करा रही है। उन्होंने असम में भारत-बांग्लादेश सीमा की मनकाचर BOP का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था व ‘Comprehensive Integrated Border Management System’ की समीक्षा की।”

उन्होंने ट्विटर से शेयर करते हुए बताया कि, “सीमावर्ती क्षेत्रों की सबसे बड़ी समस्या विकास का अभाव था जिससे वहाँ पलायन होता था। मोदी सरकार वहाँ निरंतर विकास पहुँचा रही है, जिससे पलायन में बहुत कमी आई है। आज मनकाचर BOP (असम) के सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों के उत्साह व विश्वास को देखकर मन को बहुत प्रसन्नता हुई।“

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विट के माध्यम से बताया कि, “असम के तमुलपुर स्थित BSF India के कैंप में सेंट्रल वर्कशॉप व स्टोर (CENWOSTO-II) का भूमिपूजन एवं विभिन्न CAPFs कैंटीन में खादी व ग्रामोद्योग के उत्पादों का ई-शुभारम्भ।“

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here