देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का बहुत ज्यादा असर पड रहा हैं। कहीं पेमेंट संकट के कारण बत्ती गुल तो कहीं कोयले का संकट। लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते बिजली की खपत भी बढ़ गई है। ऐसे में खबर है कि राज्यों की मांग के मुताबिक पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। दूसरी ओर देश के कई हिस्सों से कोयला संकट की भी खबरें सामने आ रही हैं। अगर यूँ ही चलता रहा तो ऐसे में आने वाले समय में देश में बिजली संकट और बढ़ सकता है।
भीषण गर्मी और कोयले की कमी को देखते हुए देश में बिजली संकट गहराता जा रहा है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश, ये 12 राज्यों में लोगों को बिजली संकट का भारी सामना करना पड़ रहा है। पिछले हफ्ते भारत में 623 मिलियन यूनिट बिजली की शॉर्टेज हुई है। यह पूरे मार्च महीने में हुई शॉर्टेज से ज्यादा है।