मौसम विभाग ने देश के दक्षिण और उत्तर-पूर्व में अगले पांच दिन तक तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिणी प्रायद्वीप, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के उप-हिमालयी क्षेत्र तथा पूर्वोत्तर में अगले कुछ दिन तक तेज वर्षा हो सकती है। बिहार और पश्चिम बंगाल सहित देश के पूर्वी भागों में गरज के साथ वर्षा और आंधी की सम्भावना है। तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक सहित दक्षिणी राज्यों तथा उत्तर-पश्चिम और मध्य क्षेत्रों में भी अगले कुछ दिनों तक वर्षा हो सकती है।
courtesy newsonair