आज देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 139वीं जयंती है। बता दें, देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर, 1884 को बिहार राज्य के सिवान जिले के जीरादेई में हुआ था। मीडिया की माने तो, डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेकर आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने संविधान के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई थी। आज डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मीडिया की माने तो, सीएम योगी ने कहा कि, भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रबल पक्षधर, ‘भारत रत्न’ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के मूल्यों और आदर्शों को अंगीकार करते हुए स्वतंत्र भारत के विकास में उनके प्रयास स्मरणीय हैं।
उनकी स्मृतियों को नमन!
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें