देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत की जयंती आज, CM डॉ. मोहन यादव समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

0
61

माँ भारती की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले देश के प्रथम रक्षा प्रमुख एवं पद्म विभूषण से सम्मानित जनरल बिपिन रावत की आज जयंती है। जानकारी के अनुसार, बिपिन लक्ष्मण सिंह रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तर प्रदेश के गढ़वाल जिले में हुआ था, जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे, जो सेना, नौसेना और वायुसेना के सर्वोच्च नेता होते हैं। उन्होंने अपनी सेना की सेवा में विभिन्न पदों पर कार्य किया, जिसमें सेना के पूर्व सर्वोच्च नायक भी शामिल हैं।

बता दें कि, जनरल रावत ने पूर्वोत्तर में उग्रवाद को कम करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्ष 2016 में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो आतंकवादी गतिविधियों की प्रतिक्रिया थी। अपनी सेवा के दौरान जनरल रावत ने परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक, युद्ध सेवा पदक और सेना पदक से अलंकृत किया।

इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई नेताओं ने देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) एवं पूर्व थलसेनाध्यक्ष, पद्म विभूषण जनरल बिपिन रावत को याद कर नमन किया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्‍स पर पोस्‍ट कर लिखा कि, मां भारती के अमर सपूत, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) एवं पूर्व थलसेनाध्यक्ष, पद्म विभूषण जनरल बिपिन रावत जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। आपकी देशभक्ति, शौर्य गाथाएं एवं अमर बलिदान को राष्ट्र सदैव अपनी स्मृतियों के पटल पर जीवंत रखेगा।

सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने लिखा कि, माँ भारती के वीर सपूत, देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ एवं उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी जरनल बिपिन रावत जी की जयंती पर कोटिशः नमन। आपकी राष्ट्र सर्वोपरि की भावना, कुशल नेतृत्व क्षमता और सादगी हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगी।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लिखा कि, माँ भारती की सेवा में अपना जीवन अर्पित करने वाले उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी, देश के प्रथम CDS, ‘पद्म विभूषण’ जनरल बिपिन रावत की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! सेना के सशक्तिकरण हेतु उनके प्रयास और उनकी प्रतिबद्धताएं सदैव स्मरणीय रहेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here