आज वीर सावरकर जयंती पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि “शरीर के कण-कण में देशभक्ति का ज्वार संजो खुद को तिल-तिल जलाकर देश के लिए कैसे जिया जा सकता है सावरकर जी का जीवन उसका उत्कृष्ट उदाहरण है। राष्ट्रीयता के प्रतीक स्वातंत्र्य वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।”
उन्होंने कहा है कि “उनका त्यागपूर्ण जीवन हमें निरंतर प्रेरणा और शक्ति देता रहेगा। वीर सावरकर जी को एक ही जीवन में मिली दो उम्रकैद व काल कोठरी की अमानवीय यातनाएं भी माँ भारती को परम वैभव पर ले जाने के उनके संकल्प को डिगा नहीं पाई। स्वतंत्रता आंदोलन में उनके अद्वितीय योगदान और समाज से अस्पृश्यता को दूर करने के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा है कि सावरकर व्यक्ति नहीं विचार है, सावरकर का मतलब ही तेज़, तप, त्याग और बलिदान है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने Twitter से उक्त सन्देश को शेयर भी किया है।
News & Image Source: Twitter (@AmitShah)