फ्रांस से हुए सौदे के अन्तर्गत लड़ाकू विमान राफेल की आज, गुरुवार को डिलीवरी पूरी की गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत में आखिरी और 36वें राफेल विमान की लैंडिंग के साथ ही देश को 36 राफेल लड़ाकू मिल गए। राफेल यूएई में मिड-एयर रिफ्यूलिंग कराने के बाद भारत पहुंचा है। विदित हो कि, भारत ने सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ 59,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 राफेल विमान खरीदने के लिए एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, 36 IAF राफेल विमानों में से अंतिम राफेल भारत पहुंचने के लिए फ्रांस से उड़ान भरने के बाद UAE वायु सेना के टैंकर विमान से ईंधन भरने के बाद भारत में उतर गया है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। मीडिया की माने तो, भारत द्वारा करीबन 59,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 विमानों की खरीद के लिए फ्रांस के साथ एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लगभग चार साल बाद, अत्याधुनिक पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप 29 जुलाई, 2020 को भारत पहुंची थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें