देश भर में आज नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का किया जाएगा आयोजन

0
16
देश भर में आज नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का किया जाएगा आयोजन

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीमावर्ती राज्‍य पंजाब, राज्‍य में नागरिक सुरक्षा की तैयारियों का मूल्‍यांकन करने के लिए आज मॉक ड्रिल करने जा रहा है। यह ड्रिल पाकिस्‍तान के साथ सीमा साझा करने वाले अमृतसर, फिरोजपुर, गुरदासपुर और तरनतारण जिलों सहित बीस जिलों में की जाएगी। इस प्रकार की ड्रिल का उद्देश्‍य किसी भी शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में लोगों में जागरूकता पैदा करना और आवश्‍यक एहतियात बरतना है। उपायुक्‍तों ने लोगों को बताया‍ कि ड्रिल से भयभीत होने की आवश्‍यकता नहीं है। यह ड्रिल किसी भी खतरे की स्थिति में विभिन्‍न विभागों के बीच समन्‍वय और नागरिक सुरक्षा की तैयारियों का मूल्‍यांकन करने के लिए की जा रही है। सायरन बजने के बाद ब्‍लैक आउट के दौरान लोगों से लाइट नहीं जलाने को कहा गया है। लोगों को अपने घरों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की लाइट भी बंद करने को कहा गया है। लोगों को वाहन चलाने के दौरान वाहन की लाइट बंद करके सडक के किनारे रूक जाने को कहा गया है। अन्‍य लोगों के साथ बडी संख्‍या में एनसीसी कैडेट भी इस ड्रिल में भागीदारी कर रहे हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुजरात में आज 18 जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्‍यास होगा। राज्‍य के गृह राज्‍य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा है कि यह अभ्‍यास वडोदरा, सूरत, तापी, पाटन, बनासकांठा, अहमदाबाद, जामनगर, द्धारका, कच्‍छ, भरूच, गांधी नगर, भावनगर, मोरबी, गिर सोमनाथ, मेहसाणा, नर्मदा, नवसारी और डांग जिलों में आयोजित किया जायेगा।   उन्‍होंने बताया कि जिला प्रशासन के लिए यह अभ्‍यास चार बजे शाम को सायरन बजने के साथ शुरू होगा, जिसके बाद शाम सात बजकर तीस मिनट से रात आठ बजे के बीच बत्तियां बुझाकर पूरी तरह अंधेरा किया जायेगा। इसके साथ ही यह अभ्‍यास संपन्‍न हो जाएगा। इस अभ्‍यास में नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड सहित विभिन्‍न एजेंसियां भाग लेंगी। साथ ही इस दौरान हवाई आक्रमण के सायरन बजने लगेंगे, सार्वजनिक जागरूकता प्रणालियां काम करेंगी, शहरों में अंधेरा छा जायेगा, आम लोगों तक प्रशासन की पहुंच से जुडे कदम उठाये जायेंगे और आपस में तालमेल बिठाकर लोगों को कैसे सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जाए इसकी प्रक्रिया का पालन होगा। यह अभ्‍यास इस तरीके से होगा ताकि वास्‍तविक आपातकाल के परिदृश्‍य का एहसास हो। महाराष्ट्र में आज दस जिलों में 16 स्थानों पर नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। गृह मंत्रालय ने अधिकारियों को मुंबई, उरण, तारापुर, ठाणे, पुणे, नासिक और दस अन्य जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है। कुछ स्थान संवेदनशील हैं, जैसे तारापुर, जहाँ तारापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र है, रोहा-नागोथाने, उरण के औद्योगिक क्षेत्र भी मॉक ड्रिल आयोजित कर रहे हैं। हैदराबाद आज शाम चार बजे से शुरू हो रही राष्‍ट्रव्‍यापी नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल में भागीदारी करने के लिए तैयार है। आउटर रिंग रोड सीमाओं के भीतर चार स्‍थानों-सिकंदराबाद, गोलकुंडा कैंटोन्‍मेंट, कंचनबाग और नाचाराम पर यह ड्रिल होने जा रही है। यह ड्रिल एक हवाई हमले का अभ्‍यास और नागरिक सुरक्षा सेवाओं और लोगों की तैयारियों का परीक्षण करेगी। विशेष मुख्‍य सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि हैदराबाद ऑपरेशन अभ्‍यास, नागरिक सुरक्षा अभ्‍यास के लिए चयनित देश के दो सौ 44 जिलों में से एक है। आउटर रिंग रोड के भीतर आज शाम चार बजे से शाम साढे चार बजे के भीतर दो मिनट तक सायरन बज उठेगा। इससे नागरिकों को भयभीत होने की आवश्‍यकता नहीं है। उन्‍होंने कहा कि यह सिर्फ एक अभ्‍यास है। दक्षिण-मध्‍य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्‍टेशनों, काचीगुडा और औरंगाबाद स्‍टेशनों पर यह ड्रिल होगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here