राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 197 करोड 61 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाये गये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कल 14 लाख 17 हजार से अधिक कोविडरोधी टीके लगाये गये। स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव पांच पांच प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 13 हजार 827 रोगी स्वस्थ हुए। इसी दौरान 18 हजार आठ सौ नये मामलों की पुष्टि हुई और 39 रोगियों की संक्रमण से मौत हुई। वर्तमान में एक लाख चार हजार 555 रोगियों का इलाज चल रहा है। अब तक 86 करोड 23 लाख से अधिक नमूनों की कोविड जांच की गई। कल चार लाख 52 हजार से अधिक जांच की गई । मंत्रालय ने बताया है कि केन्द्र ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को अब तक 193 करोड 53 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके नि:शुल्क उपलब्ध कराए हैं। 11 करोड 59 लाख से अधिक टीके अब भी उनके पास शेष हैं ।
courtesy newsonair