राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 207 करोड़ 99 लाख से अधिक टीके लगाये गये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले चौबीस घंटे में 28 लाख से अधिक टीके लगाए गये। इस दौरान 14 हजार से अधिक और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव पांच-चार प्रतिशत है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 199 करोड़ से अधिक टीके निशुल्क उपलब्ध कराये गए हैं। इनमें सात करोड़ 28 लाख से अधिक टीके अब भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास मौजूद हैं ।
courtesy newsonair