देश में अभूतपूर्व ढांचागत परिवर्तन हो रहा है : नितिन गडकरी

0
237

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पुणे-सतारा राजमार्ग पर खमबटकी घाट की छह लेन वाली नई सुरंग के अगले वर्ष मार्च तक तैयार हो जाने की संभावना है। एक ट्वीट में श्री गडकरी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्‍व और संपर्क के जरिए समृद्धि विकास के तहत अभूतपूर्व ढांचागत परिवर्तन हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि नये भारत में विश्‍वस्‍तरीय मूलभूत संरचना की जरूरत है । श्री गडकरी ने कहा कि यह सुरंग तीन लेन वाली दोहरी सुरंग है। प्रत्‍येक सुरंग की दूरी छह किलोमीटर है। उन्‍होंने कहा कि इस परियोजना की कुल लागत लगभग 926 करोड़ रुपये है ।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here