राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत देश ने 210 करोड़ से अधिक टीके लगाकर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कल 35 लाख से अधिक टीके लगाये गये। इस दौरान 9 हजार 530 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई । वर्तमान में 97 हजार 648 लोगों का इलाज चल रहा हैं। स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव पांच-नौ प्रतिशत है । देश में अब तक 88 करोड 27 लाख से अधिक नमूनों की कोविड जांच की जा चुकी है । पिछले 24 घंटों में दो लाख नौ हजार जांच की गई । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल 942 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई । दिल्ली सरकार ने कहा कि कल एक हजार 360 संक्रमित स्वस्थ हुए। वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में कुल पांच हजार 141 कोरोना संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है ।
courtesy newsonair